औषध(Medicine) से जुडी हुई कुछ बाते जो शायद आप पहले से नहीं जानते होगे। दोस्तों हमारे समाज के विकास के लिए रसायन विज्ञानं का बहुत बड़ा योगदान रहा है इसके बिना एक विकसित सभ्यता की कल्पना करना संभव नहीं है। क्योंकि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन में बहुत गहराई तक पहुँच चूका है। दोस्तों रसायन विज्ञान के समाज को महत्व पूर्ण योगदान में से एक है रासायनिक पदार्थ जो औषध या ड्रग्स के रूप में प्रयोग किये जाते है ड्रग्स या औषध ड्रग्स जो शरीर के कार्यो पर आसमान्य प्रभाव डालता है। तथा जैविक प्रभाव उत्पन करता है जब जैविक प्रभाव चिकित्सा सम्बन्धी( इलाज के लिय) तथा लाभदायक होता है तो ड्रग्स को औषध कहते है।
रासायनिक दृष्टि से ड्रग्स तथा औषध के बीच विभेद करना कठिन है। क्युकी सभी औषध ड्रग्स है। तथा सभी ड्रग्स किसी न किसी रूप से लाभदायक है। फिर भी हमारा समाज तथा कानून दोनों के बीच के स्पष्ट भेद उत्पन करता है। औषध को हम कह सकते है की वो पदार्थ जिसका प्रयोग चिकित्सा के लिए किया जाता है तथा बीमारी की पहचान, और रोकथाम तथा इलाज़ में प्रयोग किया जा सकता है उसे औषध कहते है। सामान्य रूप से ड्रग्स इस प्रकार से व्यवहार नहीं करती है। ये मरीज़ के ऊतकों में कही भी विपरीत हो जाता है औषध विशाली नहीं होनी चाहिए तथा इसके न्यूनतम प्रभाव होने चाहिए जैसे हेरोइन के बहुत से चिकित्सक लाभ है, परन्तु इसके उपयोग से व्यसन होता जाता है। इसलिए इसे ड्रग माना जाता है, न की औषध। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि ड्रग और औषध क्या होती है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।
टीकाकरण क्या(Vaccination) है और सबसे पहले किस बीमारी का टीका लगा और किसने लगाया
---------------------------------
English Translate
Some things related to medicine that you might not already know. Friends, chemistry has contributed a lot to the development of our society, without it it is not possible to imagine a developed civilization. Because science has reached very deep in our daily life. Friends, one of the important contributions to the society of chemistry is chemical substances which are used in the form of drugs or drugs. And produces biological effect When biological effect is medical (for treatment) and beneficial, then drugs are called drugs.
Chemically it is difficult to differentiate between drugs and drugs. Because all drugs are drugs. And all drugs are beneficial in some way or the other. Yet our society and the law make a clear distinction between the two. We can say that the substance which is used for medicine and can be used in the diagnosis, prevention and treatment of disease is called medicine. Drugs in general do not behave this way. It gets mixed anywhere in the patient's tissues. The drug should not be massive and should have minimal effects like heroin has many medical benefits, but its use leads to addiction. That's why it is considered a drug, not a drug. Friends, here we told you what is drug and medicine. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.
What is vaccination and which disease was first vaccinated and who was vaccinated
0 Comments